एन आई एन
पिथौरागढ़।केएनयू राइंका में 12वीं कक्षा के छात्र गौरव जोशी नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। 5 दिसंबर से हरियाणा के हिसार में होने वाली नेशनल क्रिकेट में वे उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरव के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया, व्यायाम शिक्षक संजय गुप्ता, ए आर दताल, दीप जोशी, संजय पांडे, चंद्र सिंह चिराल, भरत सिंह कुंवर, आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal