एन आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस और एस एसबी की संयुक्त टीम ने आज भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। झूलाघाट क्षेत्र में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, अस्कोट में सुरेश कंबोज, बलुवाकोट मेंं एसओ मेघा शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला कर आवागमन करने वाले लोगों के सामान की सघन चैकिंग की गई। इस दौरान क्षेत्र में कोई अवैध गतिविधि सामने नहीं आई।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal