01-Dec-2025

जाजरदेवल थाना क्षेत्र के सुवाकोट मैदान में आज थानाध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने एक युवक को 86 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गई युवक की पहचान बसंत सिंह निवासी खडायत गांव के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही उसकी मोटरसाइकिल सीज कर दी गई है।

Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal



Share on Facebook Share on WhatsApp