जाजरदेवल थाना क्षेत्र के सुवाकोट मैदान में आज थानाध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने एक युवक को 86 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गई युवक की पहचान बसंत सिंह निवासी खडायत गांव के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही उसकी मोटरसाइकिल सीज कर दी गई है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal