पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड में खंड विकास अधिकारी के पद पर नेहा कुमारी ने कार्यभार संभाल लिया है, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विक्रम दानू ने आज उनसे मुलाकात की, और अटल आवास योजना के लाभार्थियों को दूसरी किश्त आवंटित किये जाने की मांग की। खंड विकास अधिकारी ने इस मांग पर तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal