पिथौरागढ़। पौड़ी गढ़वाल में आयोजित 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के अपर उप निरीक्षक पीतांबर शर्मा ने 200 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ,वहीं कांस्टेबल अभिषेक गोस्वामी ने 100 मी शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal