पिथौरागढ़ केएन यू जीआईसी के विद्यार्थियों ने आज नगर में नशा उन्मूलन रैली निकाली। रैली विद्यालय से शुरू होकर अपटैक तिराहे छक पहुंची जहां से रैली वापस विद्यालय लौटी। विद्यालय में चित्रकला निबंध पत्र लेखन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में जितेंद्र इशिका कोहली रोशन धामी गौरव सिंह प्रियांशी अव्धल रहे। रैली का आयोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर कराया गया।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal