एन आई एन पिथौरागढ़ । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति पर जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है। मीना बिष्ट, उमेश महर, राजेंद्र नेगी , मनोज कुमार, बबीता पुनेठा को उपाध्यक्ष, इंद्र सिंह लुंठी, दिवाकर जोशी को महामंत्री
रमेश बोरा, जगदीश मेहता, दीपा पांगती, मदन जोशी, इंद्र सिंह धानिक को मंत्री, कमल पुनेड़ा को कोषाध्यक्ष ,किशन सिंह खड़ायत को कार्यालय मंत्री, शंकर खड़ायत को सह कार्यालय मंत्री, कविंद्र शाह को मीडिया संयोजक, नवीन भंडारी को आईआईटी संयोजक, मनोज मेहता को सोशल मीडिया संयोजक, नरेंद्र ढकरियाल को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है।