एन आई एन
पिथौरागढ़ ज़िले के मदकोट में शिव महोत्सव कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया , जिसमें राजेंद्र सिंह मर्तोलिया, गोविंद सिंह धामी, अनिल राज भट्ट को संरक्षक, नरेश कर्तवाल संयोजक, आनंद सिंह धामी को अध्यक्ष, ईश्वर सिंह भंडारी को उपाध्यक्ष, रमेश सिंह कठायत को कोषाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार को महासचिव, गोविंद सिंह भंडारी को उपमहासचिव, अनिल राज भट्ट, आशीष कोरंगा, लकी रावत को सांस्कृतिक सचिव, अक्षय भंडारी , राकेश चिराल को मीडिया प्रभारी, बल्लू जेठा, विक्रांत दौसाद को कूपन संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।