पिथौरागढ़ वंदे भारत कार्यक्रम के तहत एस एसबी की 11वीं वाहिनी ने आज वाइब्रेट विलेज जुम्मा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 34 पुरुष 53 महिला 48 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। ग्राम प्रधान दीपक धामी ने शिविर आयोजन के लिए वाहिनी का आभार जताया।
Pithoragarh, चम्पावत व उत्तराखंड की हर ख़बर को सबसे पहले देखने के लिए चैनल Subscribe करें।
???? https://www.youtube.com/@newsindonepal/featured
पिथौरागढ़ व उत्तराखंड की ख़बरों के लिए Join करें NIN Whatsapp Group:
???? https://chat.whatsapp.com/FouDxNc9zJsChHfEFh7T5r