

एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में बलुवाकोट पुलिस ने नेपाल से हो रही खुकरी सिगरेट की तस्करी पर करारा प्रहार किया। ठूंगातोली पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर हुई रात्रि छापेमारी में पुलिस ने 1000 डिब्बों की अवैध खेप बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1.38 लाख है। थानाध्यक्ष मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे अंधेरे का लाभ उठाकर नेपाल की ओर भाग निकले। बरामद सिगरेट को जब्त कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।