

एन आई एन
पिथौरागढ। जीआईसी पीपलकोट में मंगलवार को भारतीय भाषा समर कैंप का उद्घाटन मोहन चंद्र पाठक, संदर्भ दाता दीपा सती और शिक्षक मनोज सिंह सौन ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य मोहन चंद पाठक ने कहा कि कैंप 27 मई से 2 जून तक चलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों को भारतीय भाषा कौशल विकसित करने की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक विनय जोशी, तारादत भट्ट, प्रकाश चंद्र, राजेंद्र गिरी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।