एन आई एन
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर विकासखंड अंतर्गत बढ़ियारगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार लगभग 50 मीटर गहराई में गिर गई, जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पिता दर्शन सिंह असवाल (70) समेत धर्म सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65), और राजेंद्र सिंह पंवार (60) शामिल हैं — सभी मालगड्डी गांव के निवासी थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारों व्यक्ति बडियारगढ़ में एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर लौट रहे थे। कार ढम्ट नामक तोक में एक मकान के बाथरूम की छत के ऊपर से फिसलकर खेतों में जा गिरी।सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया। तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजामों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

error: Content is protected !!