

एन आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत में वर्षा का कहर जारी है। रविवार रात्रि और सोमवार सुबह बादल जम कर बरसे। तवाघाट- लिपु़लेख मार्ग पर नपलच्यू के पास खंगला में मलबा आने से मार्ग चार घंटे बंद रहा। इस दौरान आदि कैलास, ओम पर्वत आने जाने वाले यात्रि व अन्य लोग फंसे रहे। तीन दिन पूर्व की भारी वर्षा से तेजम तहसील के अंतर्गत बंद नाचनी – मल्ला भैंस्कोट मार्ग यातायात के लिए नहीं खुला है। वहीं मुनस्यारी सहित कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई जबकि निचले स्थानों पर चटक धूप खिलने से गर्मी का प्रकोप बना रहा। आलवेदर सड़ृक में धाट के पास दिल्ली बैंड में मलबा आने से कुछ देर आवागमन बंद रहा । परंतू नाचनी – भैंस्कोट 8 किमी मार्ग अभी तक नहीं खुल सका है। मार्ग खोलने के लिए विभाग ने लोडर मशीन तैनात की है।