
एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट में इको क्लब फॉर लाइफ कार्यक्रम के तहत आज विद्यार्थियों को रेनवाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को पाइपों के जरिए पानी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट तक ले जाने की तकनीक समझाई। उन्होंने कहा कि वर्षा जल, भूजल के स्तर का पुनर्भरण भी करता है। इस अवसर पर विनय जोशी, तारा दत्त भट्ट, पंकज पांडे, ईश्वरी दत्त भट्ट आदि मौजूद रहे।