एन आई एन

पिथौरागढ़। यातायात सुधार अभियान के तहत पुलिस ने आज ऐंचोली और चंद्रभागा क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़े 11 वाहनों का चालान किया और वाहनों को नो पार्किंग जोन से हटाया गया। इस दौरान लोगों को नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करने की हिदायत दी गई। कार्यवाही कोतवाल ललित मोहन जोशी और उप निरीक्षक कमलेश जोशी की नेतृत्व में की गई।

error: Content is protected !!