एन आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ झूलाघाट क्षेत्र के रणवा और अमतडी गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आंधी तूफान के बाद बिजली गुल हो गई है जिसे अब तक ठीक नहीं कराया गया। बिजली नहीं होने से पंखे कूलर आदि नहीं चल पा रहे हैं जिससे लोगों को भीषण गर्मी में खासी दिक्कत हो रही है। उन्होंने अविलंब विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं किए जाने पर जिला मुख्यालय जाकर धरने की चेतावनी दी है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया जल्दी ही व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!