एन आई एन
पिथौरागढ़। युवा कवि साइबर एक्सपर्ट डॉक्टर नीरज चंद्र जोशी ने शहीद की आर कोहली पुस्तकालय को दो दर्जन तकनीकी शिक्षा की पुस्तक भेंट की है। यह पुस्तकालय मनकटिया में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कोहली द्वारा संचालित किया जा रहा है। गरीब बच्चों के लिए स्थापित निशुल्क पुस्तकालय में तकनीकी पुस्तके उपलब्ध हो जाने से अब विद्यार्थियों को खासी सुविधा मिलेगी इस अवसर पर सोनिया कोहली, प्रेरणा सौन, रितु सौन, विक्रम सौन, रघुवर सौन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!