एन आई एन
पिथौरागढ़ मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने आज 33 सदस्यीय ट्रैकिंग दल को लसपा ग्लेशियर, नंदा देवी बेस कैंप, मिलम ग्लेशियर ट्रेकिंग के लिए हरी झंडी दिखाई। मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रैकिंग पर जा रहे लोगों से उच्च हिमालय की भौगोलिक संरचना को जानने के साथ ही प्रकृति का सम्मान करने को कहा। उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अगली ट्रैकिंग में जिले के सभी आठों विकास खंडों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने कहा कि जिला योजना के तहत साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उच्च हिमालय में ट्रैकिंग कराई जा रही है। ट्रैकिंग दल का नेतृत्व अशोक भंडारी, किशोर बोरा, अनीता फर्सवाण, सावन सिंह, राजेश पंत कर रहे हैं।

error: Content is protected !!