
एन आई एन
खटीमा।मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी एसएसबी के नेतृत्व में सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसबी ने बनबसा की सतर्क टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत यात्रा कर रहे व्यक्ति के पास से एक्स-रे बैगेज मशीन के सहायता से संदिग्ध पदार्थ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सुबास बोहरा, पिता का नाम भंतु, उम्र 30 वर्ष, जिसका निवासी – ग्राम खोरी, जिला बाजांग, नेपाल है l जांच के दौरान उसके पास से संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद हुआ, जो की चरस था। बरामद पदार्थ का वजन 1.924 किलोग्राम पाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह मादक पदार्थ नेपाल से लाकर भारत के बनबसा क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एसएसबी की टीम द्वारा समय रहते की गई इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ा प्रहार किया गया है। बता दें कि जब्त की गई सामग्री को आगे की विधिक कार्यवाही को लेकर थाना बनबसा, जिला चम्पावत को सुपुर्द किया गया।
अभियान के दौरान एसएसबी टीम का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने किया एवं उनके साथ आरक्षी कृष्ण कुमार, ओंकार कुमार एवं पुष्पलता आदि मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।