खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर वन चेतना स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर में जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तरीय क्रॉस कंट्री महिला एवं पुरुष ओपन दौड़ का आयोजन किया गया। ओपन दौड़ महिला एवं पुरुष वर्ग में अलग-अलग आयोजित की गई।दौड़ का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रामू भैया एवं बीजेपी नेत्री नीता सक्सेना द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। ओपन तीन किलोमीटर मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षा मेहरा, द्वितीय स्थान जानवी राय, तृतीय स्थान नीतू चंद ,चतुर्थ स्थान अर्पिता श्रीवास्तव, पंचम स्थान असीमा राणा और छठा स्थान कोयल दत्त रही। पुरुष वर्ग ओपन मैराथन दौड़ में निखिल सिंह ने प्रथम स्थान, रामबाबू ने द्वितीय स्थान, कर्म सिंह ने तृतीय स्थान और करण सिंह ने चतुर्थ स्थान, साहिल ने पांचवा स्थान एवं सुधांशु जोशी ने छठा स्थान प्राप्त किया। आयोजकों द्वारा प्रतिभाग लेने वाले धावकों को स्मृति चिन्ह एवं ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ आयोजन समारोह में मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी , नगर महामंत्री मनोज वाधवा ,राहुल सक्सेना, खेल प्रशिक्षक नीरज सक्सेना, त्रिलोक खोलिया,रवि मेहता आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!