एन आई एन
पिथौरागढ़। बाल विद्या मंदिर अडकिनी में होली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रबंधक डॉली जोशी, प्रधानाचार्या नीलम खडायत ने बच्चों को आरारोट से प्राकृतिक रंग बनाना सिखाया। बच्चों को रासायनिक रंगों से होने वाले नुकसान की जानकारी भी दी। बच्चों ने प्राकृतिक रंग बनाकर जमकर होली खेली।

error: Content is protected !!