
एन आई एन
पिथौरागढ़। अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, उन्होंने तहसील स्तर पर लंबित वादों की समीक्षा करते हुए उनके निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिला अधिकारियों से राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए इसे 90% से अधिक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े बकायेदारों पर भी कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एसडीएम सदर यशवीर सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।