न्यूज आईएन
खटीमा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार (एम.एस.एम.ई.)द्वारा अयोजित पीएम विश्वकर्मा राज स्तरीय एवं व्यापार मेला का आयोजन किया गया। इसमें मॉडल रितु जोशी द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया इस फैशन शो में 2023 के विजेता भी शामिल थे। मिस्टर एंड मिस खटीमा प्रिंसी और साहिल के साथ-साथ अन्य मॉडल जिनमें मानव, अमन, मोहम्मद कैश, दीया खत्री, निशा शामिल थे फैशन शो की थीम थी अपने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रतिनिधित्व करना तो सभी मॉडल ने पहाड़ी पोशाक को पहनकर रैंप वॉक किया।
कार्यक्रम में सहायक एस सी कांडपाल, डीएस मर्तोलिया और लक्ष्मीकांत लोहनी आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!