न्यूज आईएन
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर रोड निजी बैंकट हॉल से रामलीला ग्राउंड तक रोड शो कर खटीमा की जनता से रमेश चंद्र जोशी को जिताने की अपील की। इस दौरान हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पंजाबी नृत्य छोलिया नृत्य के साथ रैली में भाग लिया। इस दौरान जगह-जगह खटीमा में स्थानीय जनता ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। नैनीताल फ्लोर मिल उत्तरांचल पंजाबी महासभा, पूर्वांचल सेवा, समिति मेडिकल एसोसिएशन, खटीमा वैश्य महासभा स्वर्णकार एसोसिएशन सिख संगठन, मस्जिद कमेटी स्थानीय व्यापारियों ने जगह-जगह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रामलीला ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि खटीमा की जनता उन्हें सेवा करने का अवसर प्रदान करती है तो प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं खटीमा में लागू करने का प्रयास करेंगे और जनता की सेवा पूरी ईमानदारी के साथ लगातार 5 वर्षों तक करने का कार्य करेंगे लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगे और खटीमा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खटीमा की जनता आने वाली पीढियां का भविष्य सुरक्षित करने के लिए खटीमा के विकास के लिए खटीमा को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए और अपने क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ दे और भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाएं खटीमा के विकास के लिए भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर किशन सिंह किन्ना, प्रेम सिंह राणा, सतीश भट्ट, नंदन सिंह, विमला बिष्ट, सरदार राजपाल सिंह, रणजीत सिंह नामधारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।