न्यूज आईएन
रुद्रपुर। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में नामांकन प्रक्रिया के बाद कलेक्ट्रेट में मेयर पद के लिए प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को शुरू कर दी है। कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग आफिसर त्रिलोकसिंह मतोंलिया और सहायक रिटर्निंग आफिसर दिनेश कुटेला ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के रुद्रपुर नगर निगम मेयरके नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी है। रिटर्निंग आफिसर त्रिलोक सिंह मतोंलिया ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया केदौरान उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्र सही तरीके से भरे गए हैं और उनमें कोई गलत जानकारी नहीं है। यदि नामांकन पत्र में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे सही करने के लिए उम्मीदवारों को समय दिया जायेगा। इसके बाद ही नामांकन पत्रों की स्वीकृति या अस्वीकृति का निर्णय लिया जायेगा और चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
मृदुल पांडेय
खटीमा।