एन आई एन
पिथौरागढ़। स्वर्गीय पल्लवी बसेड़ा स्मृति बाराबीसी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का किताब बाराबीसी 11 की टीम ने जीत लिया। पिथौरागढ़ 11 की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 103 रन बनाए जवाब में बाराबीसी की टीम ने 12वीं ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।