न्यूज आईएन

टनकपुर/खटीमा। जनपद चंपावत के मैदानी इलाके टनकपुर के पीलीभीत चुंगी के पास एक टैक्सी चालक की चाकू मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक घटना 26 दिसंबर की शाम की है।जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि टनकपुर पीलीभीत चुंगी के पास टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा (45) की बाई तरफ छाती के नीचे चाकू से हमला कर हत्या की गई है।बता दें कि बुरी तरह जख्मी टैक्सी चालक को तुरंत टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहूंचने से पहले उनकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक हत्या के पीछे नशा भी एक कारण हो सकता है।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!