एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को कलेक्टेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक ली। बैठक में ब्याज उपादान के चार दावों को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में उद्योगों को बढ़ाया जाए। बैठक के दौरान मौजूद उद्योग विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. दीपक मुरारी ने जिले में स्टार्टअप नीति के तहत नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि इसके लिए नवाचार समिति का गठन किया जाना है।