सड़कों पर ठंड में रह रहे लोगों को वितरित किए कंबल
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी सोमवार की रात 9.30 बजे आम आदमी बनकर सभी को बाहर खड़ा कर अकेले नगर के रोडवेज स्टेशन स्थित एक शराब की दुकान में पहुंच गए। उन्होंने ओवर रेटिंग चैक करने के लिए मैकडोनाल्ड की शराब खरीदी, सेल्समैन ने कीमत 660 रूपए बताया, जो निर्धारित मूल्य पर ही बेची जा रही थी। बाद में उन्होंने बोतल को वापस कर दिया, इसके बाद शराब के स्टॉक का मिलान भी करवाया, साथ ही सेल्समैन को निर्धारित रेटों में ही बेचने के लिए कहा, उससे पहले जिलाधिकारी ने सिल्थाम, गांधी चौक, पुराना बाजार, नया बाजार, केएमओयू स्टेशन, रोडवेज स्टेशन और टनकपुर तिराहा आदि क्षेत्रों का रात 10 बजे तक पैदल भ्रमण किया। उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले मानसिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल आदि उपलब्ध कराये। महिला अस्पताल में अलाव की स्थिति देखने के बाद प्रसूता के साथ आए परिजनों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तथा उनके घर में नवजात शिशु के पैदा होने पर बधाईया भी दी, उसके बाद जिलाधिकारी ने नगर के अन्य स्थानों पर अलाव की स्थिति परखी। सभी जगह अलाव जलने पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त के कार्य की प्रशंसा की, शास्त्री मार्केट में अंधेरा होने पर दो लाइटे लगाने के निर्देश दिए, केएमओयू स्टेशन के पास बने नगर पालिका के सेड को कवर करने के लिए कहा, ताकि लोग वहां ठंड के दिनों में रात गुजार सकें, साथ ही वहां पर रह रहे कोलकाता के एक मानसिक व्यक्ति को भूखा हूं कहने पर खाना खिलाने के साथ ही कुछ धनराशि स्वयं से दी, ताकि वह भूखे पेट न सोए, वहां पर स्थित होटल व्यवसायी मयूर नागी से मिलकर ऐसे लोगों को भोजन कराते हुए बिल डीएम कार्यालय में उन्हें भेजने को कहा, व्यापारी द्वारा अपने से ऐसे लोगों को भोजन कराने की बात कही, इसके अलावा नगर में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा है कि वह समय-समय पर इस तरह की चेकिंग करेंगे। इस दौरान उनके साथ एसडीएम यशवीर सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, उपनिरीक्षक कमलेश जोशी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।