
न्यूज आईएन
खटीमा। महाकालेश्वर मंदिर खटीमा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल खटीमा प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सोनू दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें जिला संगठन मंत्री भानु का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस दौरान शौर्य संचलन धर्मांतरण, लव जिहाद, चदर जिहाद जैसे गंभीर विषय पर बोलते हुए संगठन मंत्री भानु द्वारा विधर्मियों से सख्ती से निपटने पर रणनीति बनाई जाने पर अपना विचार व्यक्त किए। साथ ही मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी खटीमा प्रखंड में नए दायित्व दिए गए। जिसमें रेखा मेहरा, रंजना बिष्ट, बबिता बिष्ट, ममता भट्ट, नीतू महर और सुरेश राना, प्रेम चंद आदि लोगों को अलग अलग दायित्व प्रदान किए। इस अवसर पर क्षितिज अरोरा, जितेंद्र, मनोज , बलवंत, मुकुल , धीरज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।