
एन आई एन
पिथौरागढ़। 5 जुलाई से शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। धारचूला के उप जिला अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 जुलाई को तहसील के संवेदनशील स्थल दोबाट में आपदा मोचन बल , आइटीबीपी, पुलिस, सीमा सड़क संगठन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तहसील क्षेत्र में किये जा रहे हैं।