एन आई एन

खटीमा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पचायत चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक किशोर पंत द्वारा मय पुलिस टीम के सुजिया महोलिया क्षेत्र से अभियुक्त कुलदीप सिंह के कब्जे से एक कपड़े के थैले से कुल 15 ली कच्ची शराब बरामद की गयी। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में
कानि नवीन खोलिया आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!