
एन आई एन
खटीमा। निर्मला इंटर कॉलेज नौसर में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। कैंप में डॉ शैलजा पांडेय द्वारा 150 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही बच्चों और अभिभावकों सहित गांव के लोगों को साफ़ सफाई, पोषक आहार की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य टीम से निर्मला धामी के द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में मरीजों की निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच की गई। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफीसर निर्मला धामी, संदीप कौर, अग्नस जॉन, मरियम पॉल, अनीता सिंह, सुहासिनी आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।