एन आई एन
नई टिहरी। टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। जाजल और फकोट के बीच कांवड़ियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हुए हैं। ट्रक में कुल 19 कांवड़ यात्री सवार थे, जो ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ट्रक के नीचे दबे मिले। चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। शेष घायलों में से आठ का उपचार नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, और एक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जिलाधिकारी के अनुसार ट्रक खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलटा। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को तुरंत बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है।

error: Content is protected !!