सभी लोग जा रहे थे भैया दूज मनाने
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से नल्तू गांव को जा रही एक ईको कार पुरान गांव के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार बुंगा निवासी 32 वर्षीय सुनीता बिष्ट, 32 वर्षीय सुशीला देवी, 12 वर्षीय अमित कुमार, 23 वर्षीय मेघा बिष्ट, 56 वर्षीय दान सिंह मेहता, 14 वर्षीय लोकेश सिंह, 12 वर्षीय गरिमा सिंह, 2 साल की प्राची, लोहाघाट निवासी 50 वर्षीय विमला देवी, लोधियागैर निवासी 56 वर्षीय हेमंत कुमार और 42 वर्षीय चालक दशरथ गिरी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पास में रह रही पीएलबी रेनू देवी परिजनों के साथ खाई में उतरी व सभी घायलों को मुख्य सड़क तक लाई। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और एक निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। एमरजेंसी डॉक्टर मोहम्मद कैफ ने बताया सभी 9 घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई है, सुशीला देवी और मेघा की हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वाहन में दो बकरियां भी थी, जो मौके पर ही मारी गई। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा जिला अस्पताल पहुंची डॉक्टरों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। दुर्घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ लगी है। दुर्घटना के बाद एसडीएम यशवीर सिंह, एसआई कमलेश जोशी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।