न्यूज़ आई एन
चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा आज राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ स्वाला में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्य योजना के परीक्षण बाद कल 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चम्पावत के मध्य बनलेख के वन विभाग चेक पोस्ट से प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तथा ककराली गेट टनकपुर से चम्पावत की ओर प्रातः 08:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक सभी वाहनों (16.2 टन भार क्षमता से कम) के लिए यातायात हेतु मार्ग सुचारु रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों को उक्त भार क्षमता से कम के भार होने की धर्मकांटे की नवीनतम पर्ची चेकपोस्ट पर दिखानी अनिवार्य होगी।