न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर जिला और महिला चिकित्सालय के साथ ही पूरे जिले के चिकित्सकों ने आज से बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। चिकित्सकों ने पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को 50% प्रोत्साहन राशि देने, सुगम दुर्गम की विसंगतियों को दूर करने, वाहन भत्ता देने सहित तमाम मांगे उठाई। चिकित्सकों ने कहा कि इन मांगों को लेकर 4 अक्टूबर को कार्य बहिष्कार किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला अस्पताल के मुख्य सर्जन डॉक्टर लाल सिंह बोरा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक चनकन्याल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मृगांक शुक्ला, डॉ पंकज वर्मा, डॉक्टर हीना जोशी, डॉक्टर भागीरथी नबियाल, डॉक्टर आरके जोशी, डॉक्टर हेमंत शर्मा आदि मौजूद रहे।