न्यूज आई एन
खटीमा। उपजिला अस्पताल खटीमा की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ए के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टर सोनाक्षी सक्सेना के माध्यम से बच्चो को एनीमिया, महावारी स्वछता, हाथ धोने की विधि, पोषण आदि के विषय मैं बताया गया। वहीं नर्सिंग ऑफिसर नूपुर पाण्डेय द्वारा सभी बच्चो की नि:शुल्क हीमोग्लोबिन की जांच की गई। साथ ही सभी उपस्थित बच्चों का वजन, लंबाई का माप लिया गया। इस दौरान बच्चो को नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। मृदुल पांडेय खटीमा।