सुबह से बड़े वाहनों की आवाजाही भी हुई शुरू

न्यूज़ आई एन

चम्पावत। चम्पावत टनकपुर एनएच पर सबसे बड़े डेंजर जोन में तब्दील हो चुके स्वाला के निकट का भूस्खलन वाला स्थान करीब एक सप्ताह से एनएच के अफसरों व प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया था। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से यहां पर लगातार मलवा गिर रहा है। चार मशीनें पिछले एक सप्ताह से लगातार कार्य कर रही हैं। चार दिनों तक तो यहां से छोटे वाहन भी नहीं निकल पाए। बड़े वाहनों की तो बात ही कौन करे। पिछले एक सप्ताह से सामानों से लदे ट्रक रास्ते में खड़े हैं। लगातार कोशिश के बाद आज शनिवार की सुबह एनएच व पुलिस प्रशासन के अफसरों की मेहनत रंग लाई और स्वाला के पास से बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात को भी मलवा हटाने व सड़क को दुरुस्त करने का कार्य किया जाता रहा। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करने वाले हैं।

error: Content is protected !!