न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के ग्राम हल्दी पचपेड़ा गांव में 15 भूमिहीन परिवारों को आवास बनाने के लिए पट्टों का वितरण किया गया। जिसके तहत प्रथम चरण में उनके बैंक खाते में 60000 रुपए की धनराशि आएगी।
शनिवार को तहसीलदार हिमांशु जोशी और बीडीओ नवीन उपाध्याय ने हल्दी गांव जाकर चिन्हित 15 भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टे दिए। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि कुल 117 परिवारों को पट्टों का आवंटन किया जाना है। शेष परिवारों को भी जल्द पट्टों का आवंटन किया जाएगा। जिसके तहत आवास बनाने के लिए उनके खातों में पहली किस्त 60000 रुपए की धनराशि दी जाएगी, इसके बाद दूसरी 40000 रुपए और तीसरी किस्त 30000 रुपए की दी जाएगी।
मृदुल पांडेय
खटीमा।