न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बलुवाकोट में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने ग्राम प्रधान पूरन सिंह ग्वाल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में गणित, अंग्रेजी, भौतिक, जीव विज्ञान, राजनीतिक शास्त्र विषयों के शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद नए शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। जिससे विद्यालय में पठन-पाठन चौपट है केवल तीन अध्यापकों के भरोसे पूरा विद्यालय चल रहा है। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय को अटल उत्कृष्ट का दर्जा हासिल है, इसके बाद भी शिक्षक तैनात नहीं किये जा रहे, इससे विद्यालय में पढ़ने वाले 375 छात्र छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं अभिभावकों ने शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी आसाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में रजनी देवी, कलावती देवी, रेखा देवी, गोविंद देवी, दीपा देवी, हंसा देवी, सुनीता पूर्व प्रधान घनश्याम पंत, हरीश आर्य, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश भट्ट, बीडीसी सदस्य पदम राज जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष पंकज मेहरा, पुष्कर आर्या, शेर सिंह, राजू धामी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!