न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जौलजीबी पुलिस ने दो किलो 20 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। प्रभारी थानाध्यक्ष जौलजीबी मुनव्वर हुसैन और एसओजी प्रभारी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान बरम रोड बंदरखेत के पास से नंदन सिंह बिष्ट निवासी, कनार को दो किलो 20 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जौलजीबी में धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। एसपी रेखा यादव ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कांस्टेबल मोहन पांडे, अशोक, महेश बोरा, कमल तुलेरा, विरेंद्र यादव, अशोक बुदियाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!