पिथौरागढ़ नगर के देवसिंह मैदान में चल रहे सहकारिता मेले में लगे झूले की गरारी सोमवार देर शाम टूट गई और इसमें झूल रहे 40 से अधिक बच्चों की जान आफत में फंस गई। पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने बमुश्किल झूले को रोका और इसमें मौजूद बच्चों को बचाया।
देवसिंह…