न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विद्यालय शिक्षा परिषद ने बोर्ड की सुधार परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 18 जुलाई से 24 जुलाई तक कराई जाएगी। पिथौरागढ़ जिले में सुधार परीक्षा के लिए हाई स्कूल स्तर पर 372 और इंटरमीडिएट स्तर पर 345 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। सुधार परीक्षाओं के लिए पिथौरागढ़ जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विकासखंड बिण में के एन यू राइंका विकासखंड मूनाकोट में राइंका पीपल कोट विकासखंड कनालीछीना में राइंका कनालीछीना डीडीहाट में राइंका डीडीहाट धारचूला में राइंका धारचूला मुनस्यारी में एचडी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुनस्यारी में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और बेरीनाग गंगोलीहाट में राइंका दशाईथल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से शुरू होगी परीक्षार्थियों को 9:30 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। उन्हें 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।