न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़ मुंसियारी के सरमोली गांव में स्थित होमस्टे राहा में ठहरे नीदरलैंड के नागरिक की सूचना एलआईयू को नहीं देना होम स्टे संचालक को भारी पड़ गया। नियमानुसार विदेशी नागरिक को ठहराने पर इसकी सूचना एलआईयू को देनी होती है। होम स्टेट संचालक ने सूचना नहीं दी जिस पर उसके खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही नोटिस जारी कर दिया गया है।