न्यूज आई एन
खटीमा। तहसील परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों की रोकथाम को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होने राज्यपाल को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर बिजली दरों में हो रही वृद्धि की रोकथाम की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बिजली दरों मे लगातार वृद्धि की जा रही। जिससे आम जन मानस पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है। उर्जा प्रदेश होने के बाद भी प्रदेश के लोगों को अत्यधिक दामों पर बिजली दी जा रही है। और उत्तराखण्ड के निवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। इस दौरान नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, उमेश चंद, आरिफ अंसारी समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।