न्यूज़ आई एन
बैतडी। नेपाल की बैतडी जिले की पुरचौड़ी नगर पालिका के ओखलानी गांव निवासी 20 वर्षीय महिला रेखा भट्ट बुधवार को पास के एक जंगल में मृत पड़ी मिली। महिला तीन दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी। वार्ड अध्यक्ष दिल बहादुर धानुक ने बताया कि महिला का विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था। उसका पति भारत के बेंगलुरु में काम करता है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।