न्यूज़ आई एन
बैतडी। नेपाल के बैतडी जिले के डोगरा केदार ग्रामीण नगर पालिका में 17 वर्षीय युवती पशुपति महरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। मृतका के रिश्तेदार प्रताप महरा में बताया कि डोटी निवासी एक युवक ने पशुपति का आपत्तिजनक वीडियो बना कर मैसेंजर पर डाल दिया था, इससे पशुपति काफी परेशान थी और उसने परेशानी में यह कदम उठाया। पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता खेम विकम केसी ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन और सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया गया है। मोबाइल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।