न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन और सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है तो चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबंद किया जा रहा है। सक्रिय अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस ने 42 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की। शराब के नशे में वाहन चलाने व लड़ाई झगड़ा करने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया। एफएसटी टीम कनालीछीना द्वारा 222 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की।

error: Content is protected !!