न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जनपद के अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने एवं उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का रामलीला मैदान में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा द्वारा किया गया। उन्होंने तत्पश्चात यात्रा के प्रचार वाहनों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। साथ ही जनपद के विकास हेतु कुल 22 करोड़, 56 लाख रुपए की धनराशि के 8 कार्यों/योजनाओ का लोकार्पण, शिलान्यास भी किया गया। यहां अध्यक्ष नगरपालिका राजेंद्र रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत, राकेश देवलाल, जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, एसडीएम सदर अनिल कुमार शुक्ला, सीवीओ डॉ. पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।